बस्तर: नक्सलियों के घर वापसी यानी समाज से मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार की तरफ से चलाये जा रहे अभियान लोन वर्राटू के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। बताया जा रहा हैं कि बीजापुर में करीब 30 नक्सलियों ने डीआईजी सीआरपीएफ और एसपी बीजापुर के समक्ष सरेंडर कर दिया हैं। सभी नक्सली पीडिया इलाके में सक्रिय थे।

जानकारी के मुताबिक आत्मसंपर्ण करने वाले 9 नक्सलियों पर कुल 39 लाख का ईनाम था, बताया जा रहा है कि जनवरी से लेकर अब तक 2024 में बीजापुर में कुल 180 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 76 नक्सलियों ने माओवादी संगठन को छोड़कर मुख्य धारा में लौटे है, समर्पण किया है।
