दुर्ग पुलिस ने शादी समारोह से आरोपी को उठाया: मर्डर एटेम्पट के मामले में 6 साल से था फरार… शरीर में लगा था हल्दी, पुलिस ने उसी हालत में आरोपी को लाया थाना

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने साल 2018 में हत्या का प्रयास मामले में फरार आरोपी को 6 साल बाद दबोच लिया है। खास बात यह है कि, आरोपी अपने भाई के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था, इसी दौरान पुलिस को आरोपी का इनपुट मिली की आरोपी कहां हैं। बस फिर क्या था पुलिस पहुंच गई फरार आरोपी को पकड़ने। जिस दौरान पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची उस वक्त शादी में हल्दी का रस्म चल रहा था, आरोपी के शरीर में भी हल्दी लगा हुआ था, पुलिस ने उसको उसी हालत मेंपकड़ा और थाना ले आई। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या का प्रयास के मामले में वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहे आरोपी दिनेश चौरे को अरेस्ट किया गया है। आरोपी को न्यायालय से स्थायी वारंट जारी हुआ था। थाना मोहन नगर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अभिषेक झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में अपराधियों/वारंटियों की धरपकड़ अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 239/2018 धारा 294,307,506,323,34 भादवि के प्रकरण में आरोपी दिनेश चौरे पिता प्रेमदास चोरे उम्र 29 साल साकिन ओम नगर उरला दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग न्यायालय पेशी में उपस्थित न होकर लगातार फरार था। आरोपी का न्यायालय स्थायी वारंट जारी हुआ है। जिस संबंध में आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी जो आज दिनांक 27.05.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त आरोपी अपने भाई की शादी में ओम नगर आया है सूचना प्राप्त होने पर ताकाल टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने टीम रवाना किया गया।

आरोपी को शादी कार्यक्रम से पकड़कर थाना लाया गया, जिसके बाद स्थायी वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय आरक्षक अभिषेक यादव, रोमनाथ विश्वकर्मा, एमन चंद्राकर एवं महिला आरक्षक सुनीता भारद्वाज की विशेष भूमिका रही।