छत्तीसगढ़ में गौवंश की हत्या, फिर तैयार कर रहे थे गौमांस: पुलिस ने रंगे हाथों किया 8 आरोपियों को गिरफ्तार… करीब 1 क्विंटल गौमांस बरामद, पुलिस ने रातभर ऑपेरशन चलाकर की कार्रवाई

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौहत्या कर बैल के गौमांस तैयार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 8 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसमें 4 आरोपी गौमांस तैयार कर रहे थे, वहीं 4 आरोपी गौमांस खरीदने आए थे। आरोपियों के पास से 90 किलो गौमांस बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से 4 नग दोपहिया वाहन, चाकू, धारदार हथियार जब्त किया गया है। आरोपी बड़े क्रूर तरीके से गौमांस को काट-काट कर पन्नियों में रख रहे है। मामला जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है। रैकेट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को जशपुर जिले के एसपी शशिमोहन सिंह ने की इनाम की घोषणा की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 23 जून की शाम तकरीबन 6.30 बजे पुलिस को इनपुट मिला। जशपुर जिले के सहरापानी घुघरीनाला पुलिस ने रेड मारकर ये कार्रवाई की है। एसपी शशिमोहन सिंह द्वारा तत्काल डीएसपी क्राइम विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ प्लानिंग की, पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर इधर-उधर भाग रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये आरोपी पकड़े गए…

  1. सेबेस्टिन तिग्गा उम्र 33 वर्ष निवासी नयनगर कुसकुमताल सरहापानी थाना कांसाबेल
  2. सनातन लकड़ा उम्र 31 वर्ष निवासी सरहापानी थाना कांसाबेल
  3. पैकस लकड़ा उम्र 30 वर्ष निवासी सरहापानी कुसुमताल
  4. संतोष लकड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी सरहापानी कुसुमताल
  5. उत्तम दान उम्र 53 वर्ष साकिन सरहापनी कुसुमताल
  6. सुमन टोप्पो उम्र 46 वर्ष निवासी बहमा बस्तीपारा थाना कांसाबेल हाल मुकाम शांतिनगर कांसाबेल,
  7. जुवेल दान उम्र 55 वर्ष निवासी थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग.)
  8. विनित लकड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी खौरा थाना आस्ता हाल संतोष मंदिर के सामने कांसाबेल को पकड़ा गया

मौके से क्या-कुछ मिला..?

  • घुघरी नदी के किनारे एक सफेद रंग के बैल को काट कर उसका टुकड़ा-टुकड़ा मिला
  • खाने एवं बिक्री करने हेतु मांस का टुकड़ा 5 किलो क्षमता वाली 10 अलग-अलग प्लास्टिक की थैलियों कुल लगभग 50 किलो
  • एक प्लास्टिक बोरी में लगभग 40 किलो मांस का टुकड़ा, कुल 90 किलो मांस
  • मौके पर बैल का चमड़ा सहित सिंग लगे हुए व बैल के चारो पैर खुर सहित मौके पर पाया गया

उक्त सभी के द्वारा धारा 429 भा.द.वि. एवं छ.ग. कृषि पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 5, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया – साथ ही घटना स्थल से कुल लगभग 90 किलो मांस बरामद कर गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बैल पशु का मांस के लिए वध करना स्वीकार किये तथा घटना में प्रयुक्त आरोपियों के कब्जे से मेमोरेण्ड के आधार पर सनातन लकड़ा से एक नग लोहे का धारदार चाकू तथा सेबेस्टीन तिग्गा से लोहे का धारदार चाकू एवं प्लास्टीक रस्सी, पैकस लकड़ा से लोहे का धारदार चाकू…

संतोष लकड़ा से मांस बिक्री करने का नगद रकम 400 रू., लोहे का कुल्हाड़ी एवं मांस रखकर काटने का लकड़ी का चैकोर कुण्डा के साथ उनके द्वारा घटना स्थल पर लाये गये मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर CG 14 MM 9212 स्कूटी प्लेजर क्रमांक CG 12 L 5195, स्कूटी CG 14 H 0875 एवं स्कूटी मेस्ट्रो CG 14 MP 3865 कुल 04 नग दो पहिया वाहन एवं लगभग 90 किलो गौ मांस (पैर एवं खुर सिंग , चमड़ी सहित) जप्त किया गया आरोपी सदर के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें दिनांक 23.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उपुअ सुरक्षा विजय सिंह राजपूत, उनि अशोक कुमार यादव, सउनि राजेश यादव , प्र.आर. 352 मनेाज कुमार भगत, प्र.आर. 117 संजय नागवंशी, आर. 601 सुरेश एक्का, आर. 790 सुशील तिर्की,म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा, आर. 114 शिवचंद भगत, आर. 325 अनसेलेम, 773 प्रकाश मिंज, आर. संजय साय, सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : UP STF की पूछताछ में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB EOW) एक...

बड़ी खबर : भिलाई में लगेगा छत्तीसगढ़ का पहला...

भिलाई। ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ाते हुए आज छत्तीसगढ़ के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की नींव भिलाई स्टील प्लांट में रखी गई।...

रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए CM...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भाटापारा नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में आदिवासी गोंड़ समाज माँ मांवली महासभा द्वारा...

श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहुंचे श्रद्धांलु…...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अयोध्या में विराजित प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहंुचे 71 श्रद्धालुओं का सीताराम संकीर्तन मंडली...

ट्रेंडिंग