श्री नरसिंह नाथ धाम उड़ीसा में मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ की बैठक संपन्न… सर्वसहमति से सभी एजेंडा पारित

भिलाई। रविवार को मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ का वार्षिक सम्मेलन एवं प्रदेश कार्यकारिणी बैठक श्री नरसिंह नाथ धाम उड़ीसा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष केनुराम यादव, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष खगेश्वर बेमाल, प्रदेश संगठन मंत्री पुरुषोत्तम यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ननकुराम चिनागुन, प्रदेश मीडिया प्रभारी राम यादव एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ से समाज के सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें समाज के उत्थान के लिए प्रमुख सात बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं एवं सर्वसहमति से सभी एजेंडा को पारित किया गया एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करने का संकल्प लिया गया।