श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, भिलाई का हुआ शुभारंभ: पूज्यपाद कृष्णचरण दास स्वामी के दीक्षा संस्कार के साथ हुआ विद्यालय का उद्घाटन

भिलाई। श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, भिलाई का उद्घाटन समारोह गुरुवार को भव्यता और आध्यात्मिकता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूज्यपाद कृष्णचरण दास स्वामी और पूज्यपाद युक्त बल्लभ दास स्वामी ने अध्यक्षता की। साथ ही उनकी ओर से बच्चों को दीक्षा संस्कार देने के साथ व‍िद्यालय का शुभारंभ किया गया।

समारोह का आरंभ सुबह 8:00 बजे हुआ, जब सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ विद्यालय पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भूमिदाता मनीष गुप्ता, एमडीबी दास और स्वामीनारायण स्कूल के बिरला के भूमिदाता नवीन भाई परमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिससे अभिभावक और अतिथिगण बहुत प्रभावित हुए।

पूज्यपाद कृष्णचरण दास स्वामी ने अपने आशीर्वचनों में बच्चों को संस्कार के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रथम दिन के संस्कार के रूप में माता-पिता को प्रणाम करना सिखाया। उन्होंने गुरुकुल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके बच्चे इस विद्यालय में अच्छे इंसान बनकर निकलेंगे। उनके प्रेरणादायक शब्दों से सभी बच्चे और अभिभावक धन्य हो गए।

इसके बाद बच्चों को गुरुकुल की तालिकाएं और प्रार्थना सभा की विधियां सिखाई गईं। स्वामीजी ने सभी बच्चों के हाथ पर रक्षासूत्र बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और शिक्षा दान की विधिवत शुरुआत की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल डी. रघुनाथ जी और स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस उद्घाटन समारोह ने न केवल बच्चों और अभिभावकों को एक नई दिशा दी, बल्कि उन्हें यह विश्वास भी दिलाया कि श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, भिलाई में बच्चों को न केवल शिक्षा, बल्कि उत्तम संस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी ने स्कूल परिसर का भ्रमण किया और वहां की सुविधाओं को देखा। अभिभावकों ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की और बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बच्चों की प्रस्तुतियों, स्वामीजी के आशीर्वचन और विद्यालय की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं ने सभी को प्रभावित किया और यह दिन सभी के लिए विशेष बन गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में पहली बार कैमल का एम्पुटेशन: राजनांदगांव में...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में पहली बार उंठ का एंपुटेशन हुआ है। ये सफल ऑपरेशन रायपुर में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले...

ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस का ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। दुर्ग के बाद रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा का पैनल चलाने वालों...

वन मंत्री कश्यप का बड़ा ऐलान: स्थानीय देवी-देवताओं के...

रायपुर। प्रदेश में व्यापक पौधरोपण की मुख्यमंत्री साय की मंशानुरूप वन मंत्री केदार कश्यप ने वन महोत्सव के दौरान विविध वृ़क्षारोपण क्षेत्रों के नाम...

दुर्ग में बन रहा नालंदा परिसर: नए भवन के...

दुर्ग। दुर्ग में रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर का निर्माण होगा। शहर विधायक गजेंद्र यादव के पहल से जल्द ही नालंदा परिसर की...

ट्रेंडिंग