छत्तीसगढ़: जिले के पुलिस विभाग में तबादले: 15 इंस्पेक्टर, 8 SI और 2 ASI का ट्रांसफर… कई TI भी बदले; देखिये लिस्ट

पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जारी किया ट्रासंफर का आदेश

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक IPS मोहित गर्ग ने पुलिस महकमे में तबादले किए है। उन्होने मंगलवार को आदेश जारी किया जिसके अनुसार 15 निरीक्षक (इंस्पेक्टर), 8 सब इंस्पेक्टर (SI) और 2 अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को इधर से उधर किया गया है। इस सूचि में कई थानों के प्रभारी की जिम्मेदारी में भी परिवर्तन हुआ है।

देखिये पूरी लिस्ट :-