दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन रोड के होटल गार्नेट में आग लग गई। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल मौके पहुंची। धुएं से भरे होटल के किचन पर घुसकर तीन कमर्शियल सिलेंडर को बाहर निकाला गया, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न घटे और होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ट्रांसफर किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। चार मंजिला होटल में अग्निशमन विभाग ने आग को एक गाड़ी पानी की मदद से बुझाया। आग कैसे लगी इसकी जांच होटल प्रबंधन कर रहा है। आगजनी की सूचना पर मोहन नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। अब बड़ा सवाल ये है की क्या होटल में फायर सैफ्टी सिस्टम दुरुस्त था?


