भिलाई। भिलाई में घर में घुसकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने रविवार को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू को भिलाई नगर पुलिस ने पकड़ा है। उसके खिलाफ BNS की धारा 296, 333 और 109 इसके साथ ही आर्म्स एक्ट के 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी ने बजरंग चौंक रूआबांधा में घर घुसकर हत्या का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि, आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू के खिलाफ भिलाई नगर थाना में ही मारपीट के साथ कुल 16 अपराध दर्ज किए गए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र मे परिशांति कायम रखने एवं क्षेत्र के बदमाशो के अवैध गतिविधियों को सतत निगरानी में रखकर उसके अवैध क्रियाकलापो के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध मे पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) द्वारा निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर (रापुसे), पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे) के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक नीता राजपूत के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर पुलिस की टीम के द्वारा हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

बजरंग चौक रूआबांधा बस्ती भिलाई में 10, अगस्त को रात साढ़े 8 बजे घटनास्थल बजरंग चौक पीड़ित के घर रूआबांधा में आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू के द्वारा धारदार चाकू लेकर पीड़ित के घर जबरन घुसकर पीड़ित की हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से चोंट पहुंचाया। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 343/2024 धारा 296, 333,109 BNS . 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


