सुकमा। सुकमा जिले के एक थाना प्रभारी को SP ने सस्पेंड कर दिया है। TI पर आरोप है कि, उसने पत्रकारों की वाहन में गांजा रखा किया था। पत्रकारों की शिकायत पर इस मामले की जांच हुई जिसके बाद की सुकमा एसपी किरण चौहान ने कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर को निलंबित कर दिया। इसके साथ सस्पेंडेड TI अजय सोनकर के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेजने की टीआई की जा रही है।

SP ने जारी किया सस्पेंशन आर्डर
आदेश में उन्होंने लिखा कि, राजेन्द्र पीसा, विश्वजीत सरकार और अन्य पत्रकारगण सुकमा द्वारा दिनांक 11.08.2024 को निरीक्षक अजय सोनकर के विरूद्ध शिकायत पत्र इस कार्यालय को प्रस्तुत किया गया। आवेदकगण द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र में उल्लेखित आरोपों की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण का प्राथमिक जाँच करने इस कार्यालय के पत्र क्रमांकः-पुअ/सुकमा/स्टेनो/प्र.जांच/539/2024 दिनांक 11.08.2024 द्वारा परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा को जाँचकर्ता अधिकारी नियुक्त कर प्राथमिक जांच पूर्ण करने आदेशित किया गया। जाँचकर्ता अधिकारी द्वारा प्राथमिक जाँच कर जांच प्रतिवेदन क्रमांक/पुअनु. अधि. सुकमा/प्राथमिक जाँच/ 01 /2024 दिनांक 12.08.2024 के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

तत्कालीन TI ने CCTV का DVR कर लिया था जब्त
जाँचकर्ता अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण प्राथमिक जाँच में थाना प्रभारी अजय सोनकर द्वारा दिनांक 10/08/2024 के मध्यरात्रि आर. एन. एस. लॉज जाकर जाँच पड़ताल करने के नाम पर विधिवत प्रक्रिया का पालन न कर अनाधिकृत रूप से सीसीटीव्ही फूटेज डीव्हीआर को अपने कब्जे में लिया गया। अतः मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए निरीक्षक अजय सोनकर को आज दिनांक 12.08.2024 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि के दौरान उनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र सुकमा रहेगा और उन्हे नियमानुसार गुजारा भत्ता प्रदाय किया जाएगा।


