यशवंत साहू@ भिलाई। दुर्ग से सांसद विजय बघेल…भाजपा से सांसद है। तकरीबन 4 लाख वोटों से चुनाव जीते। ये रिकॉर्ड मत से जितने वाले इकलौते भाजपा सांसद…। कल से उनके नाम की चर्चा खूब हो रही है। उनके विवाद पर बातें हो रही है। लेकिन आज चर्चा हो रही है उस प्रेस रिलीज की, जिसे कल दुर्ग-भिलाई भाजपा की ओर से ऑफिशियली तरीके से जारी किया गया। दरअसल, मीडिया को जो प्रेस रिलीज भेजी गई, उसमें सांसद विजय बघेल को एक विलेन की तरह पेश किया गया। यूं कहें तो एकतरफा प्रेस रिलीज। इसे बनवाया गया होगा। क्योंकि, उस प्रेस रिलीज में सांसद विजय बघेल के खिलाफ आक्रोश…नाराजगी…जैसे शब्दों का जिक्र किया गया।
बात यहीं खत्म नहीं होती। सांसद विजय बघेल के खिलाफ राज्यसभा सांसद सरोज के भाई राकेश पांडेय के समर्थकों का बयान भी लिखा गया। उसमें पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, प्रदेश मंत्री उषा टावरी, पूर्व मेयर चंद्रिका चंद्राकर और मौजूदा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू…इन चारों के बयान थे। जो सांसद विजय बघेल के खिलाफ वक्तव्य दे रहे थे। सवाल तो ये है कि भाजपा सांसद विजय बघेल के खिलाफ ही भाजपा के नेता क्यों बोल रहे हैं? वो भी प्रेस रिलीज जारी करके? ये सवाल बड़ा है। वैसे स्पष्ट भी है। एक खेमा दूसरे खेमे के खिलाफ ही बोलेगा। वो कल भी हुआ और पार्टी ने खुद ही एक्सपोज कर भी दिया। दुर्ग सांसद विजय बघेल के खिलाफ ऑफिशियली कार्यक्रम की प्रेस रिलीज में लिखना,,,ये गुटिय राजनीति को स्पष्ट खुलासा भी कर रहा है।
यही नहीं, अब इस प्रेस रिलीज का स्क्रिनशॉर्ट ऊपर भेजा जा रहा है। इसे सांसद विजय बघेल के समर्थक या उनका ऑफिस संगठन के आला नेताओं को भेज रहे हैं। जिसमें सांसद विजय बघेल का ऑफिस ये साबित करने में लगा है कि उनके खिलाफ ही संगठन के लोगों ने साजिश रचि और अखबारों में ऐसी रिलीज जारी की गई। अब रिलीज जारी करने वाले नेता को भी तलब किया जाएगा…वैसे उस रिलीज में क्या-कुछ लिखा है, उसे भी आपको पढ़ना चाहिए…
वो रिलीज जिसे भाजपा की ओर से जारी किया गया…उसे आप वैसे ही पढ़े, जैसा कि जारी किया गया है…
*भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वाराआगामी 16 मई को होने वाले जेल भरो आंदोलन को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी, सांसद श्री विजय बघेल जी , ज़िला प्रभारी श्री पुरंदर मिश्रा जी, प्रदेश मंत्री श्रीमती ऊषा टावरी जी , विधायक विद्यारतन भसिन ,श्री राकेश पांडेय जी , प्रेमप्रकाश पांडेय जी , श्री नीलू शर्मा जी , श्रीमती रमशीला साहू ,श्री चंद्रिका चन्द्राकर जी , श्री वीरेन्द्र साहू जी , श्री जय सिंह राजपूत जी, नटवर ताम्रकार श्री ललित चन्द्राकर , श्री लाभचंद बाफ़ना , श्री सांवला राम डहरे उपस्थित थे.
प्रदेश महामंत्री श्री पवन देव साय जी ने अपने वक्तव्य में आगामी जेल भरो आंदोलन के स्वरूप को लेकर योजना बताई दुर्ग भिलाई जिला संगठन में कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,एवम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया , इसी कड़ी मे सांसद बघेल जी ने भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह भी उठाया , उन्होंने कहा कि संगठन अपने पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर रहा है । यह सुनकर सभी आवाक रह गए।
इस पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय जी ने कहा कि बार बार संगठन के कार्य एवम कार्यकर्ताओं पर प्रश्नचिन्ह लगाना कार्यकर्ता एवं संगठन का अपमान है ,हमे इसे बचना चाहिये ,। संगठन सर्वोपरि है संगठन से ऊपर कुछ भी नहीं है ।
इस सांसद जी के वक्तव्य से कुछ प्रमुख लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया इस प्रकार दी ।
*पीड़ा महसूस होती है उनके लगातार ऐसे बर्ताव से – विरेंद्र साहू
* जब जब भी बैठक हुई उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराया – चंद्रिका चंद्राकर
* संगठन की अवहेलना क़तई बर्दाश्त नहीं होगी – ऊषा टावरी
* कार्यकर्ताओंको बार बार कठघरे में खड़ा करना उचित नहीं – डहरे
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रोष हुआ किए एवम कहा की हम अपना संसाधन लगाकर एवम संगठन मे अपना समय लगा कर काम करते हैं जिसके परिणामस्वरूप 15 वर्ष भाजपा सत्ता में रही एवम पूरी निष्ठा से सभी कार्यकर्ता संघठन का कार्य करते है
उपरोक्त कार्यक्रम मे संयुक्त रूप से दुर्ग एवम भिलाई जिला संघठन के जिला पदाधिकारी ,मोर्चा प्रकोष्ठ, के प्रदेश पदाधिकारी , जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संयोजक गण मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री की उपस्थिति थी.