बलौदाबाजार। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सोनाखान एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य महिलाएं उम्मीदवार 11 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत बलौदाबाजार के ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, भरका, टेमरी-2, खैरवारडीह, बफरा, पिपरछेड़ी-2, दौनाझर, डाढ़ाखार, झालपानी, कटवाझर, नवाडीह सहित कुल 59 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सहायिका पद पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए महिलाओं का आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान, बलौदाबाजार-भाटापारा (छग) के कार्यालय में 11 सितंबर 2024 शाम 5:30 बजे तक जमा किया जा सकता है।

आंगनबाड़ी सहायिका पद पर कार्य करने वाली महिलाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। यह भर्ती अवसर महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज सेवा का अवसर भी प्रदान करता है।अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए समय रहते आवेदन जमा करना सुनिश्चित करें।
