भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी भिलाई में शनिवार को हर्षोल्लास से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। कक्षा पहली से पांचवी के छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, सुदामा, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी का मनमोह लिया। इसमें छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण बनकर नृत्य समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर रास गरबा प्रस्तुत किया। साथ ही मटकी फोड़ समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा कक्षा एक और दो के छात्र -छात्राओं ने पैरों में अलाता लगाकर अपने पदचिन्हों से विद्यालय को सुशोभित किया। विद्यालय में अनेक गतिविधियां जैसे मोरपंख प्रतियोगिता, बांसुरी प्रतियोगिता, मटका खोज का आयोजन भी हुआ। स्कूल के डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला द्वारा ने कृष्ण से संबंधित कई प्रश्न बच्चों से पूछा। इस प्रकार माइलस्टोन अकादमी में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।


