नहीं रहे बाबा बालकनाथ मंदिर के संस्थापक और प्रमुख सेवाराम भगत: 58 साल पहले रखे थे मंदिर की नींव, आज होगा अंतिम संस्कार…मंदिर प्रांगण से निकलेगी अंतिम यात्रा, शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु

भिलाई। सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार भिलाई के संस्थापक एवं प्रमुख गुरु देव महाराज सेवाराम भगत का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से बाबा बालकनाथ मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं में शोक की लहर है। महाराज सेवाराम भगत ने ही मंदिर की नींव रखी थी। उनके निधन पर भिलाई-दुर्ग समेत प्रदेशभर के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

हम सभी अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। उनकी अंतिम यात्रा 14 मई शनिवार को दोपहर 12 बजे बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी। खुर्सीपार से भाजपा पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि, उनके निधन से शोक की लहर है। प्रदेशभर से लोग जुड़े थे। उन्होंने जिंदगीभर लोगों के लिए नेक काम किए। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।