भिलाई। सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन दिल्ली पीतमपुरा के ग्रीन लाज बैंकेट में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन हुआ। इसमे छत्तीसगढ़ भिलाई सेक्टर 8 से उत्तरा मेश्राम ने भी भाग लिया। इन्हें सम्मेलन में टैरो कार्ड, रेकी हीलिंग व एंजेल थेरेपी के लिए भास्कर ज्योतिष रत्न – 2022 सम्मान से सम्मानित किया।
इन्होंने एसके जोशी के हाथों सम्मान ग्रहण किया। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का पल था। छत्तीसगढ़ में 2022 में ज्योतिष के क्षेत्र में मिलने वाला यह प्रथम पुरस्कार है। टैरो रीडर मनीषा सिंह को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। टैरो कार्ड रीडर मनीषा के सानिध्य से ही मार्गदर्शन प्राप्त कर एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई।