Jammu Kashmir Election Result : जम्मू-कश्मीर के 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। भाजपा 25 और पीडीपी 4 सीटों पर आगे है। निर्दलीय और छोटी पार्टियां 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी। इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई।