CG में बड़ा हादसा: सिलेंडर से भरे ट्रक और बस में जोरदार टक्कर… 21 लोग घायल… स्कूटी सवार को बचाने के चलते हुआ हादसा

CG

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बड़े सड़क हादसे की खबर है। यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गयी। घटना में कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार को बचाने के चलते गैस सिलेंडर से भरी ट्रक और बस में ये टक्कर हो गयी। इस हादसे में बस सवार 21 लोंग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। नांदघाट थाना क्षेत्र के अड़ार के पास यह घटना हुई। बस मुंगेली से नांदघाट जा रही थी।