राजनांदगांव। स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच ने दिवाली के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े, फुलझड़ी, मीठा आदि वितरित किया. यह संस्था निरंतर 13 वर्षों से सार्थक दिवाली मनाने के उद्देश्य से जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े, फुलझड़ी, मीठा आदि वितरण करते आ रहे हैं. 50 से अधिक बच्चे ऐसे हैं, जिनके सर से माता-पिता का हाथ छूट गया है. स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच इस बच्चों के साथ दिवाली मनाते हैं.


संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जीवन साहू ने बताया है कि हम सभी सदस्य अलग अलग वार्ड में जाकर ऐसे बच्चों को सामग्री वितरण करते हैं और इस आयोजन में जो भी लागत आता है वो स्वयं के पाकिटमनी से करते हैं. इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीवन साहू, संजय शर्मा, रितेश यादव, एसके देवांगन, आदित्य पराते, गौरव, अभिषेक, शत्रुघन साहू,मेहुल, देवश्री चावड़ा, पंकज झा, भरत, हरीश एवं लखोली की पार्षद दुलारी बाई साहू, दिनु साहू आदि प्रमुख रूप से कार्यक्रम का हिस्सा रहे.