कमरा नंबर 402 में गर्लफ्रेंड का मर्डर: पहले ‘होटल में संबंध बनाए… फिर काट डाला गला’, क्यों मारा ? प्रेमी ने बताई चौंकाने वाली वजह

कमरा नंबर 402 में गर्लफ्रेंड का मर्डर

डेस्क। यूपी के कानपुर के बिरहाना रोड स्थित गगन सागर होटल में प्रेमिका की पेपर कटर से हत्या करने वाले प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गोविंदनगर थाने जाकर सरेंडर करने वाले इलेक्ट्रीशियन प्रियांशु तिवारी ने पुलिस को बताया कि उसने खुद भी आत्महत्या करने की सोची थी।

हत्या करने के बाद वह आत्महत्या करने के लिए दादानगर रेलवे लाइन गया था। हालांकि ट्रेन को आता देख उसकी हिम्मत टूट गई और पटरी से साइड हो गया। इसके बाद वह गुजैनी स्थित अपने घर गया और अपनी मां को जानकारी दी। फिर उसने गोविंदनगर थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

हफ्ते भर पहले किया था हत्या का फैसला
हत्या के आरोपी प्रियांशु तिवारी ने हत्या किसी त्वरित आवेश में नहीं बल्कि पूर्व नियोजित तरीके से की। एक सप्ताह पहले खाटू श्याम के दरबार से लौटते समय हत्या का प्लान तय कर लिया था। हत्या के बाद उसे पता था कि उसका आधार कार्ड होटल में जमा है इसलिए वह बचेगा नहीं।

इसी वजह से उसने आत्महत्या की सोची लेकिन हिम्मत ही नहीं जुटा सका, अपनी मां को पूरी बात बताने के बाद थाने पहुंच गया। वहां उसने पहले प्रेमिका की मां को कॉल कर जानकारी दी, फिर पुलिस से भी बात करा दी।

नहीं मिल रहा था मनमाफिक होटल
पूछताछ में पता चला कि इस सप्ताह उसने छात्रा को कई बार मिलने के लिए बुलाया। शुक्रवार को भी वह उसे लेकर घूमने निकला लेकिन मनमाफिक होटल न मिलने से उसकी मंशा पूरी नहीं हुई। रविवार सुबह फिर से प्रेमिका को मिलने बुलाया। गुजैनी हाईवे के पास से उसे बाइक पर बैठाकर पनकी, चौबेपुर और शिवराजपुर तक गया, फिर शहर लौट आया।

उसका कहना था कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान भी प्रेमिका के फोन पर किसी का कॉल आया। पूछने पर प्रेमिका ने टालने की कोशिश की तो पहले से साथ ले गए स्टेशनरी ब्लेड से प्रेमिका का गला काट दिया।

स्टेशनरी ब्लेड से गले पर किए छह वार
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, प्रियांशु ने प्रेमिका के गले पर स्टेशनरी ब्लेड से छह बार वार किया। जिससे उसका गला लगभग पूरा कट गया। एक घाव दाएं हाथ की कलाई पर मिला है। अधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। शारीरिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई गई है।

होटल में प्रेमिका की हत्या की
कानपुर में त्रिकोणीय प्रेम संबंध के शक में गुजैनी निवासी इलेक्ट्रीशियन ने बीसीए की पढ़ाई कर रही सब्जी मसाला व्यापारी की बेटी की बिरहाना रोड स्थित एक होटल में स्टेशनरी ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने दोस्त को फोन कर युवती के परिजनों को शव के होटल में पड़े होने की जानकारी देने के लिए कहा। फिर गोविंदनगर थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार शाम करीब 5:30 बजे एक युवक गोविंदनगर थाने पहुंचा। उसे इधर-उधर घूमता देख थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बुलाकर थाने आने की वजह पूछी। युवक बोला कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है और समर्पण करने आया है। उन्होंने युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गुजैनी उद्योगनगर निवासी प्रियांशु तिवारी के रूप में बताई।

बताया कि उसका क्षेत्र में ही रहने वाली एक निजी संस्थान से बीसीए की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध थे। शनिवार को वह अपनी प्रेमिका को फीलखाना के बिरहाना रोड स्थित होटल गगन सागर में ले गया और शारीरिक संबंध बनाने के बाद पेपर काटने वाले ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। गोविंदनगर थाना प्रभारी ने होटल फोन कर प्रियांशु की जानकारी की और होटल पहुंच गई। हालांकि तब तक रिसेप्शनिस्ट अमित दीक्षित की सूचना पर फीलखाना पुलिस के अलावा डीसीपी पूर्वी, एसीपी कोतवाली भी पहुंच गए।

पुलिस की मौजूदगी में कमरा नंबर 402 का दरवाजा खोला तो अंदर एक युवती का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल जांच कर कमरे में ही हत्या में इस्तेमाल हुआ ब्लेड बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रा के पिता सब्जी मसाला व्यापारी को सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

किसी और से भी करती थी बात
पूछताछ के दौरान प्रियांशु को अपनी हरकत पर न तो पछतावा था और न ही किसी का डर। बताया कि उसे शक था कि युवती के किसी और से भी संबंध हैं। कोई फोन आता तो मोबाइल साइलेंट कर देती या फिर उससे दूर जाकर बात करती थी। कई बार पूछने पर भी नहीं बताया। इसलिए उसने हत्या करने की ठान ली और बहाने से होटल लेकर आ गया।