ऑक्सीजोन एनवायरमेंट सोसायटी ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली, फैलाया खुशियों का संदेश… विधायक गजेंद्र और ललित भी हुए शामिल

दुर्ग। ऑक्सीजोन एनवायरमेंट सोसायटी ने 27 अक्टूबर 2024, रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 200 से अधिक बच्चों के साथ मिलकर दिवाली मनाई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें उपहार देकर खुशियाँ बांटना था। इस अवसर पर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके अलावा अरुण सिंह, सानिया कंबोज, हेमंत चौहान, डॉ पी एल साहू, कृष्ण कुमार राव, और के के सिंह भी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में ऑक्सीजोन एनवायरमेंट सोसायटी के सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कीं। उन्होंने बच्चों को दिवाली के महत्व के बारे में बताया और इस अवसर पर उन्हें उपहार दिए। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के लिए दिवाली को विशेष बनाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया।

टीम ऑक्सीजोन एनवायरमेंट सोसायटी के सदस्यों में अनिल कुमार देवांगन, हेमंत राव, सृष्टि देवांगन, डोमेश सिन्हा, अंचल यादव, विवेक वर्मा, नीरज नायक, अभिलाष सिंह, रोहित देवांगन, सागर अग्रवाल, कामना अग्रवाल, रजत श्रीवास्तव, संजना सिंह, शुभम निर्मलकर, मनीष साहू, ज्योत्सना सिंह, माही, लालेंद्र सिंह मांडवी, कुमकुम जैन, ट्विंकल चौधरी, टोमेस साहू, कुणाल, ज्योति साहू, रक्षंदा मेश्राम, भावेश जैन, तरुण कुमार वर्मा, अनुराग त्रिपाठी, विजय कुमार कपिल और अक्ष शामिल थे।