CG – IFS ट्रांसफर: सीनियर IFS अफसरों का हुआ तबादला, बदली गई जिम्मेदारी, पढ़िए आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो IFS अफसरों की जिम्मेदारी बदली गई है। 1989 बैच के IFS तपेश कुमार झा की सेवा प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक राज्य अनुसंधान प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन तथा निदेशक राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं वी आनंद बाबू की सेवा प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड नया रायपुर की जिम्मेदारी दी गयी है।