बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को सड़क हादसे का शिकार हो गईं। यह हादसा बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक, NH-343 पर काफिले के एक वाहन चालक ने हाईवा से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाए, जिससे काफिले की 4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

हादसे में मंत्री राजवाड़े की कार भी काफिले की एक अन्य कार से टकरा गई, लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के बाद मंत्री ने कहा कि यह एक छोटा सा हादसा था और वे सभी सुरक्षित हैं। मंत्री ने बताया कि जब हादसा हुआ, तब उन्हें थोड़ी झपकी आ गई थी, लेकिन ईश्वर की कृपा से किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कुसमी में आयोजित फुटबॉल मैच के समापन समारोह में शामिल होने जा रही थीं। काफिले का वाहन अंबिकापुर से लगभग 3 बजे राजपुर के पास पहुंचा था, जब यह हादसा हुआ। मंत्री ने हादसे के बाद राजपुर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई और फिर दूसरे वाहन से कुसमी के लिए रवाना हो गईं।

मंत्री के वाहन काफिले के चालक ने बताया कि यह हादसा हाईवा वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जब काफिले के एक वाहन की गति कम हो गई और पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
