बीएसपी वर्कर्स युनियन ने ईडी वर्क्स और ईडी ऑपरेशन से की सौजन्य भेंट.. कर्मचारियों की समस्याओं पर की चर्चा

भिलाई। बीएसपी वर्कर्स युनियन के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को युनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में बीएसपी के भावी ईडी वर्क्स और वर्तमान ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार से सौजन्य भेंट की। सभी बीडब्लूयू पदाधिकारियों ने उन्हें पद्दोन्नति और नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी। बीएसपी वर्कर्स युनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को बधाइयां देते हुए बीएसपी कर्मचारियों के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। प्लांट में कर्मचारियों के लिए गंदगी और अव्यवस्था से भरा हुआ बेकार खाने वाले कैंटिनो की शिकायत की और कैंटिन व्यवस्था में सुधार की मांग की।

उन्होंने, शिफ्ट ड्यूटी में काम करने के कारण अधिकांश कर्मचारी ब्लड प्रेशर और शुगर जैसे बिमारियों से ग्रसित है ऐसे में भी उन्हें कैंटिन में हेल्दी और हायजिनिक तरीके से पका हुआ खाना नहीं मिलता। कैंटिन में खराब क्वालिटी का तेल और नियमित साफ सफाई भी नहीं होती, कई बार कैंटिनो में मवेशियों को विचरण करते हुए पाया गया है, कैंटिन के नाश्ते और खाने में कीड़े मकोड़े भी मिले है जिसकी शिकायत बारंबार हुई पर ना कैंटिन संचालकों पर कोई कार्यवाही हुई और ना ही व्यवस्था में तिनका भर कोई सुधार हुआ। बीएसपी कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य और पोषण के सुव्यवस्थित और स्वादिष्ट हायजिनिक खाने की व्यवस्था की मांग की।

बीडब्लूयू पदाधिकारियों ने बीएसपी प्लांट में गंदे और टुटे फुटे टायलेट की भी शिकायत की। बहुत सारे कार्यक्षेत्र में टॉयलेट भी नहीं है ऐसे जगहों पर महिला कर्मचारियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूरे प्लांट में हर विभाग के अधिकारियों के ऑफिस बिल्डिंग्स में ही अच्छे टॉयलेट मिलते है। बीएसपी कर्मचारियों के लिए नियमित साफ सफाई वाले साफ सुथरे टायलेट की मांग की गई।

बीएसपी वर्कर्स युनियन के प्रतिनिधियों ने बीएसपी कर्मियों के लिए सुव्यवस्थित रेस्टरुम की मांग की। प्लांट में धुल, धुआं, तेज आवाज और गर्मी में काम करने के बाद बीएसपी कर्मचारियों को फ्रेश होने के लिए आरामदायक रेस्टरूम की आवश्यकता होती है, लेकिन बीएसपी प्लांट में रेस्टरूम बदहाल स्थिति में है, जिनकी शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं होता।

इसके अलावा बीएसपी वर्कर्स युनियन प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की सेफ्टी से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए प्लांट में सुरक्षित कार्यक्षेत्र निर्मित करने की बात कही। आज प्लांट में नियमित कर्मचारियों के ऊपर सुरक्षा को ताक पर रखकर उत्पादन करने के लिए दबाव बनाया जाता है। इसके अलावा ठेका श्रमिकों को भी बिना ट्रेनिंग के काम पर रखा जाता है। प्लांट में अधिकांश ठेका बाहरी ठेकेदार के पास है, जो प्लांट में बाहर से अकुशल और अप्रशिक्षित श्रमिकों को लाकर यहाँ काम करवातें है, जो दुर्घटना को जन्म देता है।

ई डी वर्क्स ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करे उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी प्राथमिकता कर्मचारियों का वेलफेयर कैंटीन टॉयलेट रेस्ट रूम जैसे सुविधाओं को सुव्यवस्थित कर कर्मियों को कार्य स्थल में स्वस्थ माहौल देना ही होगा। यूनियन प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से बी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, शिव बहादुर सिंह, दिलेश्वर राव ,अमित बर्मन, प्रदीप सिंह,मनोज डडसेना,विमल कांत पांडे, एस गिरीश, संदीप सिंह,लुमेश कुमार, राजकुमार सिंह,धनंजय गिरी, कृष्णा मूर्ति,सुजीत सोनी,रवींद्र सिंह,अजय तोमरिया,कुंटे लाल साहू आदि उपस्थित थे।