दुर्ग की बेटी खोमेश्वरी साहू का CRPF में चयन… गांव में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम

दुर्ग। दुर्ग की बेटी खोमेश्वरी साहू का CRPF में नियुक्ति हुआ है। जिले में CRPF जवान के रूप में नियुक्त होने पर एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पिलेंद्र शरण शास्त्री का रामायण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। शास्त्री प्रसिद्ध हास्य व्याख्याकार कामता प्रसाद के भांजे हैं। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले की पहली बालिका खोमेश्वरी का अभिनंदन किया गया। जिनकी CRPF में नियुक्ति हुई है। कार्यक्रम के दौरान खोमेश्वरी ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि शासकीय विद्यालयों में भी अच्छी शिक्षा मिलती है और माता-पिता को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शिक्षा से अनुशासन भी मिलता है। खोमेश्वरी ने अपने गांव, जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है, और यह गर्व का विषय है।