CG के बहुचर्चित कांड डॉक्टर पूजा चौरसिया डेथ केस में नया मोड़: CID की जांच में हुआ खुलासा… महिला डॉक्टर का हुआ था रेप फिर मर्डर… जिम ट्रेनर निकला आरोपी, पढ़िए पूरी क्राइम स्टोरी

CG

बिलासपुर: बिलासपुर के बहुचर्चित कांड डॉक्टर पूजा चौरसिया डेथ केस में नया मोड़ आ गया है। CID जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि, डॉ पूजा की मौत खुदकुशी नहीं बल्कि रेप और हत्या है। CID ने अपने जांच रिपोर्ट में जिम ट्रेनर सूरज पाण्डेय के खिलाफ हत्या और रेप का केस दर्ज करने की सिफारिश की है। डॉ पूजा के परिजन इसमें पति व ससुराल वालों की भूमिका को भी संदिग्ध मान रहे हैं और आगे कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दे फांसी के फंदे पर डाॅ. पूजा चौरसिया की लाश मिलने के बाद पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही थी। लेकिन डाॅ.पूजा की मां इसे हत्या का मामला बताकर निजी एजेंसी से जांच की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच CID कर रही थी। सीआईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि डाॅ पूजा ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने स्कार्फ से गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने रेप किया।

गौरतलब है कि बिलासपुर के जिला अस्पताल में पदस्थ लेडी डॉक्टर पूजा चौरसिया की 10 मार्च 2024 को संदिग्ध हालात में लाश मिली थी। शुरुआती जांच में पुलिस इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर मामले की विवेचना कर रही थी। पुलिस की जांच में पता चला था कि पति डॉ. अनिकेत और जिम ट्रेनर सूरज पांडेय घायल पूजा को प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे। पुलिस की जांच में मौत से पहले डाॅ पूजा चौरसिया का जिम ट्रेनर सूरज से लगातार बातचीत के रिकॉर्ड मिले थे। जिसके बिनाह पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। शुरूवाती जांच में सूरज पुलिस को गुमराह करता रहा। इसके बाद पुलिस ने पूजा चौरसिया की मौत के मामले में जीम ट्रेनर सूरज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर डाॅ. पूजा चौरसिया की मां रीता चौरसिया ने सवाल उठाए पहले ही सवाल उठाये थे। उन्होंने पुलिस पर उसके पति डॉ.अनिकेत को बचाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मौत के बाद प्राइवेट फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच भी कराई थी और फिर पुलिस से शिकायत की गयी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने तथ्यों को देखते हुए मामले की आगे की जांच सीआईडी से कराने और 8 हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीआईडी की टीम ने डाॅ.पूजा चौरसिया की मौत के केस की जांच शुरू की थी। जांच में सीआईडी की टीम को कई चौकाने वाले सबूत मिले। जैसे पूजा चैरसिया के शरीर पर चोट के निशान थे। फारेंसिक जांच में डाॅ. पूजा चौरसिया की हत्या किये जाने का नया एंगल सामने आया है। सीआईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि डाॅ पूजा ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने पहले रेप किया फिर स्कार्फ से गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी। सीआईडी जांच में यह बात सामने आई है कि पूजा की लाश वज्रासन की अवस्था में होने की जानकारी दी गई है।

गले में जो स्कार्फ था, उसकी लंबाई 6 फीट 6 इंच है। इस स्थिति में पंखे तक स्कार्फ नहीं पहुंचता। फंदे से लटकने की स्थिति में गले ही हड्‌डी टूट जाती, जबकि गले की हड्‌डी भी नहीं टूटी थी। डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। CID की AIG मेघा टेम्भूरकर ने जांच के बाद सूरज के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की रिपोर्ट दी है। इस पूरे मामले में सीआईडी की जांच में पूजा के पति डॉ. अनिकेत कौशिक पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं, ज​बकि पूजा की मां रीता चौरसिया ने हत्या के पीछे अनिकेत का हाथ होने का दावा किया है।