दुर्ग में लापरवाह कार सवार ने साइकिल सवार अधेड़ को ठोका, घर लौटते वक्त हादसा, कार चालक अब तक फरार…! सर में लगी चोट, हालत नाजुक

दुर्ग। दुर्ग में 15 जनवरी बुधवार की शाम को तमेरपारा दुर्ग में एक दुर्घटना हुई। शिवनाथ नदी रोड से अपने घर लौट रहे वृद्ध सायकल सवार छोटेलाल सोनी को जैन मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। इस हादसे में छोटेलाल सोनी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग अभी क्रिटिकल है और ICU में एडमिट है।। हादसे में उपयुक्त कार CG-11 यानि जांजगीर-चांपा जिले की पासिंग कार थी। हादसा इतना दर्दनाक था की कार नंबर प्लेट तक टूट कर गिर गया।

पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े 7 बजे की है, जब छोटेलाल सोनी अपने घर जा रहे थे। वाहन क्रमांक CG 11 AR 2308 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से सायकल सवार को टक्कर मार दी। सायकल भी इस दुर्घटना में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी कार क्रमांक सीजी 11 एआर 2308 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) तथा 281 के तहत कार्रवाई की है। यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए एक चेतावनी बन गई है, जहां तेज गति और लापरवाह ड्राइविंग के कारण एक निर्दोष व्यक्ति को चोटें आईं। सभी से अपील की गई है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और मानवता का ध्यान रखें।