कुम्हारी महामाया मंदिर अष्टमी पर हवन-पूजन: विशाल भंडारे का लोगों ने उठाया लाभ, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पांडेय ने किया प्रसाद का वितरण

भिलाई। कुम्हारी के महामाया मंदिर में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में पर्व के पूरे दिन जस गायन हुआ। माता डके दरबार में मत्था टेकने वालों का तांता लगा रहा। सभी श्रद्धालुओं ने अपनी मन की मुरादें पूरी करने प्रार्थना की। अष्टमी के दिन हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

अस्टमी के अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहरी व आसपास के ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भंडारे का आयोजन भिलाई भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश पांडेय व भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव पांडे के परिवार द्वारा किया गया था।