भिलाई। भिलाई में छत्तीसगढ़ बंग महासभा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप माथुर मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) भिलाई इस्पात सयंत्र ने कीl अतिथियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रियदर्शनी परिसर स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने विचार रखते हुए कहा कि आजादी दिलाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता l उन्होंने अंग्रेजों को ललकारते हुए कहा था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” उसके बाद देश भर में लोग आजादी के लिए आंदोलित हुए l आजाद हिंद फौज की स्थापना इसी उद्देश्य के पूर्ति के लिए की गई l

नेता की मृत्यु को लेकर आज तक संदेह बना हुआ है l अध्यक्षता कर रहे संदीप माथुर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने का तात्पर्य सही तब साबित होगा जब आज के युवाओं को उनके आचार विचार और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश हित में कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें। छत्तीसगढ़ बंग महा सभा अध्यक्ष उदय दत्ता ने कहा कि वर्षों पूर्व जो सपना भिलाई के बंग समुदाय ने देखा था की नेताजी प्रतिमा भिलाई में स्थापित हो वह पूरा हुआ और उन्होंने इसके लिए नगर पालिका निगम के पूर्व महापौर स्वर्गीय विद्या रतन भसीन तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से प्रतिमा स्थापित हुई थी l उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बंग महासभा के बैनर तले आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विभिन्न जिला मुख्यालयों में मनाई जा रही है l आने वाले समय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नेताजी के नाम के अनुरूप स्थान चिन्हित कर भव्य आयोजन किए जाएंगे l

आज के आयोजन में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल जी (सांसद दुर्ग लोकसभा), संदीप माथुर( मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक) भिलाई इस्पात संयंत्र, विशेष अतिथि के रूप में जे एन ठाकुर (महाप्रबंधक आई आर), मुख्य महाप्रबंधक समीर गुप्ता (सी एंड आईटी) एवं एम वी वी प्रसाद (सीनियर मैनेजर एच आर), बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, छत्तीसगढ़ बंग महा सभा के अध्यक्ष उदय दत्ता, इंद्रजीत घोष, सिद्धांत दत्ता, अमित बर्मन, ऋषभ घोष, रतन चौधरी, समाजसेवी विनोद अग्रवाल, शिव बहादुर सिंह, टी दिलेश्वर राव, प्रेम सागर सिंह, मनीष डे, प्रशांत राय, नारायण चौधरी, पीके नंदी, सनमुख राव, संजय लाखे, प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह, रवि शंकर सिंह, कृष्णमूर्ति, अभिषेक सिंह, शेख महमूड, विमल कांत पांडे, रविंद्र कुमार, मनोज डटसेना,दिपेस चुघ, के एल अहिरे, आदि उपस्थित थे l
