भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन R-2 भिलाई में रूंगटा “कार्निवाल 2025 का आयोजन हो रहा है। जहां 7 फ़रवरी शुक्रवार को सिंगर, कंपोजर एंड सांग राइटर मधुर शर्मा एंड टीम का लाइव कॉन्सर्ट होगा। समापन समारोह (8th फरवरी) में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन डॉ रमन सिंह और वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन उपस्थितः रहेंगे। आज यानि की 6 फ़रवरी को यहां “क़ाफ़िला जश्न-ए- सूफी” बैंड द्वारा शानदार परफॉरमेंस दिया गया।


संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई में इंटर इंस्टिट्यूट वार्षिक सांस्कृतिक एवम खेल उत्सव “कार्निवाल 2025 “का आयोजन दिनांक 6th, 7th एवम 8th फरवरी को हो रहा है। इसके अंतर्गत रूंगटा कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च, आरअसआर रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, रूंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट एवम रूंगटा प्राइवेट आईटीआई के छात्र छात्राओं के लिए इंटर इंस्टिट्यूट वार्षिक सांस्कृतिक एवम खेल उत्सव “कार्निवाल 2025 ” का आयोजन करने जा रहा है । इस तीन दिवसीय आयोजन का आगाज़ दिनांक 06th फरवरी को हुआ।

कार्निवाल में खेल कूद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कुल 72 कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । जिसमे 46 खेल कूद एवम 26 सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, ग्रुप एवम सोलो डांस, बैटल ऑफ़ डांस, अंताक्षरी, मास्टरशेफ सहित रैप सांग, रील्स, फोटोग्राफी समेत अन्य आयोजन शामिल है। 8000 से ज्यादा छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम का आनंद लेंगे।

गुरुवार, 06th फरवरी को प्रसिध फ्यूज़न बैंड “काफिला” ने लाइव परफॉरमेंस दिया । काफिला म्यूजिक बैंड अपनी विशिष्ट संगीत शैली के लिए दुनिया भर में प्रसिध है 2006 में एक बड़े सपने के साथ इन्होने अपनी शुरुआत की एवम राजस्थान के अद्भुत संगीत को सभी के साथ साझा करना शुरू किया। काफिला बैंड ने अपनी प्रभावशाली परफॉरमेंस से संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई के परिसर को ऊर्जादायक बना दिया एवम दर्शको में जोश भर दिया।

“कार्निवाल 2025 ” के उद्घाटन समारोह में संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई के चेयरमैन एवम मुख्य अतिथि संजय रूंगटा , विशिष्ट अतिथि एवम प्रसिध क्रिकेटर राजेश चौहान , गेस्ट ऑफ़ ऑनर एवम डायरेक्टर डॉ साकेत रूंगटा , डायरेक्टर रजनी रूंगटा, हर्षा रूंगटा मैंम, ग्रुप डायरेक्टर डॉ जवाहर सूरी शेट्टी, सभी संस्थानों के प्रिंसिपल एवम डीन उपस्तिथ थे।
