भिलाई। होली के दिन हुए सड़क हादसे में भाजपा नेता की बेटी समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में जारी है। मेडिकल बुलेटिन और परिजनों के मुताबिक भाजपा नेत्री स्वीटी कौशिक की बेटी रिचा कौशिक का इलाज जारी है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे के करीब दुर्ग बायपास रोड पर अर्जुन ढाबा के समीप सड़क एक्सीडेंट हुआ। इसमें हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र निवासी भिलाई जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की इकलौती पुत्री रिचा कौशिक 23 साल समेत तीन युवक घायल हुए हैं। सभी का इलाज जारी है।

