समाजसेवी राम प्रताप मिश्रा का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

भिलाई नगर। प्लॉट नंबर 30-31 शिवाजी नगर सुपेला निवासी गोरखपुर के प्रतिष्ठित कृषक समाजसेवी राम प्रताप मिश्र का आज सुबह निधन हो गया। वे 82 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार 31 मार्च को रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा। सुबह 11 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी और रामनगर मुक्तिधाम जाएगी।

स्वर्गीय राम प्रताप मिश्रा, वयोवृद्ध राममूर्ति मिश्रा, केशव मूर्ति मिश्रा के भाई, शहर के प्रमुख व्यवसाय एवं समाजसेवी नागेंद्र मिश्रा, अरुण मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, सूर्य प्रकाश मिश्रा के पिता, नीरज कुमार मिश्रा, शरद कुमार मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, दिव्यांश मिश्रा, आयुष मिश्रा के दादा थे।