जुनवानी पेट्रोल पंप से IIT भिलाई तक चौड़ी होगी 3 Km की सड़क, आयुक्त ने किया निरक्षण… 5 फीट डिवाइडर विद पोल लाइट और पाथवे भी बनेगा, नहर होगा अंडरग्राउंड; MLA रिकेश सेन कि पहल पर 25 करोड़ रुपए की मिली है स्वीकृति

भिलाई। जुनवानी रोड से IIT भिलाई पहुंचने के लिए एक बहुत बड़ी सौगात मिली है। जुनवानी पेट्रोल पम्प से आई आई टी पहुंच मार्ग 3 किलो मीटर के लगभग है। जिसके सड़क चैड़ीकरण की विशेष आवश्यकता है। इस कार्य के लिए शासन से 25 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल चुकी है। रोड़ की चैड़ाई दोनों तरफ 25-25 होगी, जिसमें 5 फिट का डिवाइडर बनाया जाएगा और साथ में 1-1 मीटर पर पाथवे का निर्माण भी किया जाएगा। डिवाइडर पर विद्युत पोल लगाया जाएगा और मार्ग के दोनो तरफ नाली के ऊपर पाथवे का निर्माण होगा। जिसस चलने घूमने टहलने वालों को भी आराम मिलेगा। इस प्रोजेक्ट कि पहल वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कि थी।

मंगलवार को आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत एवं अभियंता बसंत साहू को लेकर सड़क एवं नहर का सर्वे किए। किस प्रकार रोड का स्वरूप होगा, नहर को से कैसे व्यवस्थित किया जाएगा। जिससे गर्मी के दिनों में तालाब भरने का काम बाधित न हो। इसके लिए बताया गया कि खुर्सीपार केनाल रोड के समान यहां पर भी नहर के ऊपर सड़क बनेगा। नहर के अंदर से पानी निकासी का 4 फिट डाया का पाइप बिछाया जाएगा, उसके उपर से रोड होगा। इससे नहर में होने वाली गंदगी एवं पानी का भी बचत होगा।

जुनवानी खम्हरिया रोड बहुत से स्कूलो, काॅलेज, भवनों, हाउसिंग सोसायटीयों का प्रमुख मार्ग है। जैसे- माइल स्टोन स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, अनुष्ठा रेसिडेंसी, प्रधानमंत्री आवास योजना, जुनवानी खम्हरिया, कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज से हजारो लोग गुजरते है। 2 बड़ी बसो के गुजरने पर रास्ता जाम हो जाता है। इंजीनियरिंग कालेज अपने आप में एक बड़ी संस्थान है, जहां सड़क मार्ग बहुत अच्छा होना चाहिए।

नगर निगम भिलाई का यह भी प्रयास होगा कि चारो तरफ हरियाली रहे, रास्ते में पडने वाले बड़े वृक्षो को नहीं काटा जाएगा, उसे सिफ्ट किया जाएगा। इसमें जनभागीदारी की भी आवश्यकता है। कुछ क्षेत्रों में अवैध कब्जा करके नाली और सड़क को घेर दिया गया है। ऐसी जगह पर निगम भिलाई शीघ्र कार्रवाई शुरू करेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रिसाली में कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव...

भिलाई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 6 रिसाली ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथी डीपीएस चौक रिसाली में उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि...

अमृत भारत स्टेशन योजना : पीएम मोदी ने किया...

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन, भिलाई,...

CG Crime: ओडिशा से गांजा लाकर बेचता था आरक्षक,...

मनेंद्रगढ़। गांजा तस्करी मामले में सीएएफ आरक्षक को मनेंद्रगढ़ जिले के खड़गंवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को सुरेश...

दुष्कर्म मामले में सक्ती रियासत के राजा और भाजपा...

सक्ती। सक्ती रियासत के राजा और भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह को अप्राकृत यौन उत्पीड़न के मामले में कोर्ट ने 12 साल सश्रम कैद की...

ट्रेंडिंग