CG – सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत: रामनवमी के मौके पर जा रहा था मंदिर दर्शन करने… तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर… मौके पर ही चले गयी जान

CG

बिलासपुर। छत्तीसढ़ के बिलासपुर जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक आरक्षक की जान चली गयी। बताया जा रहा है कि रामनवमी पर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे आरक्षक को गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना में जवान की जान चली गयी। रविवार की सुबह सेंदरी बाईपास रोड पर ये सड़क हादसा हुआ। आरक्षक किसी स्थानीय मंदिर में दर्शन के लिए निकला था, तभी यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरक्षक सड़क किनारे पैदल चल रहा था, जब एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उसे सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक कुछ ही क्षणों में सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आरक्षक की पहचान स्थानीय थाने में तैनात जवान के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक आरक्षक अपने अवकाश के दिन मंदिर दर्शन के लिए निकला था। किसी तरह की सुरक्षा या वाहन व्यवस्था न होने के कारण वह पैदल ही मंदिर जा रहा था।

घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन का नंबर नोट नहीं कर पाया, जिससे पुलिस के लिए उसकी पहचान करना चुनौती बन गया है। हालांकि, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित मार्गों पर जांच अभियान चला रही है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का दौरा किया और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...

देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: MLA...

भिलाई। आज भिलाई नगर के युवा एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर...

CM साय ने ली GST विभाग की समीक्षा बैठक:...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग के कार्यों...

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...