दुर्ग के अमलेश्वरडीह पहुंचे डिप्टी CM अरुण साव: कर्मा जयंती महोत्सव और सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में हुए शामिल… समाज की मांग पर सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा भी की

दुर्ग। छत्तीसगढ़ डिप्टी CM अरुण साव रविवार को दुर्ग जिले के अमलेश्वरडीह में आयोजित तहसील स्तरीय विशाल कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए। समारोह में सादगी से सामाजिक जनों की उपस्थित में 24 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर साव ने सभी जोड़ों को सुख, शांति एवं खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, राज्य सरकार भी जिलों में सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है। मुंगेली में 192, बेमेतरा में 170 और लोरमी क्षेत्र में 15 जोड़े का सामूहिक आदर्श विवाह हुआ है। प्रदेश में साहू समाज ने आदर्श विवाह की शुरुआत की थी, उसके बाद सरकार ने अपनाते हुए कन्या विवाह योजना शुरू की।

साव ने कहा कि, लोगों को समाज पर पूरा भरोसा है। सामूहिक विवाह से दांपत्य जीवन सुखमय और सफल होता है। समारोह में पूरा समाज एक साथ आशीर्वाद देते हैं। वहीं उन्होंने आदर्श विवाह के फैसले के लिए वर और वधू पक्ष के 48 परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उप मुख्यमंत्री साव ने तहसील साहू समाज पाटन की मांग पर सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। भवन बनने से सामाजिक बैठकें एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में सुविधा होगी।

समारोह में साहू समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू जी, जितेंद्र साहू , डॉ दया राम साहू , दीपक साहू , खिलावन साहू , जितेंद्र वर्मा , दिनेश साहू , लालेश्वर साहू , अश्वनी साहू ,धनराज साहू , महेंद्र साहू , किशन हिरवानी , डॉ सुरेश साहू , मनोज साहू , देवकुमार साहू , लालजी साहू , पोषण साहू , दयाराम साहू जी, समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...