रायपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में हुई जानमाल की क्षति पर हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है वहीं देशवासियों में आक्रोश भी स्पष्ट दिख रहा है। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहलगाम में घटना स्थल पर पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं सेना ने आतंकवादियों की तलाश के लिए ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इसी बीच अमित शाह ने इस दुखद घटना में दिवंगत हुए 26 मासूमों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारजनों से भी मुलकात की और संवेदना व्यक्त की।
इस दुखद घटना पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर किया गया कायरतापूर्ण हमला अत्यंत निंदनीय है। यह आतंकवादी हमला न सिर्फ कायरता की पराकाष्ठा है, बल्कि मानवता पर भी गहरा आघात है। किसी का धर्म पूछकर उनकी हत्या करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हमें पूरा विश्वास है की माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी एवं हमारे भारतीय सेना के जवान, उन सभी आतंकवादियों को उनकी सही जगह जरुर पहुंचाएंगे। इस दर्दनाक घटना में जिन परिवारों ने अपने सगे-संबंधियों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करती हूँ। इस कठिन समय में राष्ट्र एकजुट है, और आतंक के विरुद्ध हमारी प्रतिबद्धता अडिग बनी रहेगी। इस हादसे में हमारे रायपुर के दिनेश मिरानिया जी का भी निधन हुआ है और हम पूरे परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।
यह अत्यंत ही संवेदनशील घटना है और आतंकवाद के खिलाफ हम सभी देशवासी एक जुट होकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए साथ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी घटना स्थल पर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही तत्काल सेना द्वारा उन आतंकवादियों के खात्मे हेतु ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है हमें पूरा विश्वास है कि उन सभी आतंवादियों को बक्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने न केवल जम्मू-कश्मीर को, बल्कि पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, इससे स्पष्ट है कि इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता है। आतंकियों ने नकली वर्दी पहनकर और धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, जिसमें नवविवाहित जोड़े, परिवार और बच्चे शामिल थे इसके साथ ही एक वायु सेना के कर्मचारी और हमारे छत्तीसगढ़ के एक व्यवसायी सहित लगभग 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि विगत वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के विकास और वहां की जनता हेतु लिए गए निर्णायक फैसलों से जम्मू-कश्मीर में शांति व अमन कायम हुआ है जो हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आतंकवादियों को रास नहीं आ रहा है, इसलिए इस प्रकार के कायराना हरकत उनके द्वारा कर निर्दोश लोगों की हत्या की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन वहां की अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और वहां इस प्रकार की घटना करके शांति भंग करने व जम्मू-कश्मीर में खौफ का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन गृह मंत्री अमित शाह और हमारे भारतीय सेना के जवान, धर्म के नाम पर हिंसा करने वाले और आतंक फ़ैलाने वाले लोगों को जन्नत जरुर पहुंचाएंगे। पहले पत्थरबाजी करके हमारे सेना के जवानों पर हमला और जम्मू-कश्मीर में आए दिन दंगा फैलाकर वहां डर का माहौल फ़ैलाने वाले लोगों पर जबसे नकेल कसी गई हैं तब से पाकिस्तान और उनके पोषित आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं और ऐसे कुकृत्य कर रहें हैं लेकिन जम्मू कश्मीर भारत का हमेशा से अभिन्न हिस्सा रहा है वहां के निवासियों की सुरक्षा के लिए हमारे सेना के जवान और केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। हमें पूरा विश्वास है की इस कायरतापूर्ण हमले करने वाले आतंकवादी बचकर नहीं रह सकते और इस हादसे में पीड़ितों को न्याय जरुर मिलेगा।