CG NH-30 पर भीषण हादसा, चालक को झपकी आने से खड़े ट्रक से टकराई बस, कंडक्टर की मौत, दर्जनभर यात्री घायल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 रायपुर बस्तर हाइवे पर ग्राम बालोदगहन के पास खड़ी ट्रक में महिंद्रा कंपनी की बस जाकर घुस गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दर्जन भर यात्री घायल हो गए। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है।

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में सवार सभी यात्री लगभग सो रहे थे। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह-सुबह लगभग तीन से चार बजे की बीच की है। जहां दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाने को मिली। जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं घायलों को आपातकालीन वहां के माध्यम से समीप के ही धमतरी जिला अस्पताल में ले जाया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्य चालक को हल्की-छपकी आने से खड़े हुए ट्रक में टकराने की बात सामने आ रही है। जांच में आगे स्पष्ट हो पाएगा। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में डेंजर जोन के बीच यह घटना हुआ है और गाड़ी जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दरमियान खड़ी हुई ट्रक में ड्राइवर ने सीधे-सीधे बस को ठोकर मार दी।