CG – शिक्षिका ने समझौते के लिए रखी धर्म परिवर्तन की शर्त… इंजीनियर पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत… जानिए क्या है पूरा मामला

Teacher kept the condition of changing religion for settlement

बिलासपुर। बिलासपुर के इंजीनियर पति ने मध्यप्रदेश में पत्नी द्वारा दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में समझौता करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने पहले ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रख दी। पति ने इस पर आपत्ति जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला अब मध्यप्रदेश पुलिस को जांच के लिए सौंपा जाएगा। चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी में रहने वाले एक इंजीनियर और उसकी पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद ने अब एक नए मोड़ ले लिया है। आपसी समझौते के लिए पहुंचे पति के सामने पत्नी ने ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रख दी, जिसके बाद इंजीनियर पति ने यह मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाने में दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार, चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी स्थित गोल्डन पार्क कालोनी में रहने वाले इंजीनियर मयंक पांडेय की शादी मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिला अंतर्गत आमाडांड निवासी रंजना पांडेय से 2019 में हुई। मयंक पांडेय बेरोजगार है और उसकी पत्नी रंजना पांडेय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कुम्हारी स्थित मुख्यमंत्री डीएव्ही स्कूल में टीचर है। पारिवारिक विवाद के चलते उनकी पत्नी मायके चली गई। उसने अनुपपुर के महिला थाने में 26 सितंबर 2024 पति और सास ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत की।

इस पर पुलिस ने मयंक और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को न्यायालय में पेश किया। मयंक ने बताया कि बीते 10 मार्च को न्यायालय में उसकी पेशी थी। पेशी के दौरान उसने पत्नी को आपसी समझौता कर नए सिरे से परिवार बसाने की बात कही, तब पत्नी ने उसे बताया कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कुम्हारी स्थित मुख्यमंत्री डीएव्ही स्कूल की प्रिंसपल मैडम कैरोलिन मैरी ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया है।

रंजना पांडेय उसी स्कूल में शिक्षिका है। उसने पति को ईसाई धर्म परिवर्तन करने पर समझौता करने की बात कही। उसकी शर्तों को सुनकर वह सदमे में आ गया। घर आकर इंजीनियर ने परिजनों से इस बारे में चर्चा की। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना मध्यप्रदेश का होने के कारण मामला दर्ज किया गया है। इसे जांच में लिए मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिला भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

ट्रेंडिंग