CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करता था युवक, आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी केशकाल क्षेत्र से की गई। पूरा मामला कोंडागांव जिले का है।

पीड़िता महिला ने कोंडागांव थाने में आरोपी के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अमान वीरानी नामक युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और इसी ब्लैकमेलिंग के आधार पर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया, साथ ही पैसे भी ऐंठे।

कोंडागांव पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अमान वीरानी केवल एक महिला को नहीं, बल्कि कई महिलाओं को इसी तरह फंसा चुका है। वह पहले महिलाओं से दोस्ती करता था फिर चुपके से फोटो व वीडियो बना लेता था। इसके बाद वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता और दुष्कर्म करता।
साथ ही पैसे की मांग भी करता था।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी केशकाल क्षेत्र से की गई आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। कोंडागांव पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति फोटो या वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता है तो बिना डर के सामने आएं और शिकायत दर्ज कराएं। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बुजुर्ग से...

दुर्ग। जिले में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कराने और ज्यादा लाभ दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 59 वर्षीय बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया...

CG- 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, पढ़ाई में...

खैरागढ़। 12वीं की छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा...

छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने की सुसाइड, घर में...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के छुरा नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड...

CG में पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने की...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बांकीमोंगरा क्षेत्र...