TS की जगह चौबे संभालेंगे पंचायत विभाग: भूपेश सरकार ने सबसे करीबी चौबे को दिया बाबा का विभाग, अधिसूचना जारी

रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत कल्याण विभाग छोड़ने के बाद आज राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि पंचायत एवं कल्याण विभाग का जिम्मा मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे संभालेंगे। इस संबंध में राजपत्र में प्रकाशन हो गया है। आज सीएम भूपेश ने इसकी सूचना सदन को भी दी है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना में कहा गया है मंत्री रविंद्र चौबे अब कृषि के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भी संभालेंगे। राज्यपाल की ओर से अनुमोदन हो गया है।