भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई द्वारा पावर हाउस मार्केट से जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। भिलाई चेम्बर द्वारा पॉलीथीन हटाओ, घर का थैला लाओ” एवं “ग्राहक न करें पॉलीथीन की मांग” के नारे के साथ नेताजी सुभाष मार्केट से अभियान की शुरूआत की गई।

- जो सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, अनाज मण्डी, लिंक रोड होते हुए जलेबी चौक पहुंची।
- जहां कार्यक्रम का समापन कर व्यापारियों ने पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने का प्रण लिया।
- चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों और व्यापारियों को पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज इस अभियान की शुरूआत की गई।

- जिसमें हमने आज व्यापारी साथियों के साथ पावर हाउस क्षेत्र के बाजारों में पहुंचकर ग्राहकों और व्यापारी साथियों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की।
- साथ ही ग्राहकों को घर से थैला साथ लाने आव्हान किया है।
- श्री भसीन ने बताया कि प्लास्टिक का उपयोग बंद करना सभी के लिए अतिआवश्यक है।

- इससे हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकेंगे।
- भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि आज अभियान के दौरान हमने बाजारों में उपस्थित ग्राहकों से अपील की है कि वे खरीददारी के वक्त घर से थैला साथ लेकर आये और इसे अपनी आदत बनाते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
- श्री मिश्र ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही हम इस मुहिम को सफल बना सकते हैं।

- लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम से रूबरू कराते हुए इसका उपयोग न करने प्रेरित कर सकते हैं।
- अभियान के दौरान मुख्य रूप से विजय गुप्ता, शिवराज शर्मा, प्रेमरतन गहलोत, सौरभ सिंह, राजीव गुप्ता, आनंद गुप्ता, दिनेश जांगड़े, रवि शिवांगी
- पवन अग्रवाल, राजकुमार जायसवाल, मनीष अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, मनोज माखीजा

- अब्बास, अखिलेश सिंह, संजय जायसवाल सहित नगर निगम की टीम भी शामिल हुई।
- यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सुनील मिश्रा ने दी।
