राजनांदगांव/भिलाई। दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले में मानपुर ब्लॉक में इन दिनों हाथियों का कहर जारी है। हाथियों का एक दल जंगल में घूम रहा है। आज सुबह एक युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मानपुर विकासखंड में बदस्तूर हाथियों का आतंक पखवाड़ा भर से चल रहा है।

- इसी दौरान एक बड़ी घटना भैंसबोड़ गांव में हो गई।
- जहां हाथियों के दल ने ग्रामीण संतराम मंडावी को कुचल दिया है।
- जिससे दर्दनाक मौत हो गई।

- यह क्षेत्र में इस तरह का पहला मामला है।
- हाथियों से दुर्घटना के मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी तुरंत राखी के कार्यक्रम के बीच सीधे भैंसबोड गांव पहुंचे।
- मृतक के परिवार से मुलाकात किया।

- परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से पूरा मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
- साथ ही प्रशासन की पूरी टीम को दिशा निर्देश दिए है कि ग्रामीणों का सुरक्षा हेतु विशेष उपाय किया जाए।
- जिससे जान माल की हानी न हो।
- साथ में दिनेश शाह मंडावी जनपद अध्यक्ष मानपुर भी, फॉरेस्ट रेंजर मोहला जागेश्वर गोड, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौकी अर्जुन कुर्रे सब इंस्पेक्टर कमलेश बंजारे मौका स्तिथि पर जायजा लेने उपस्थित थे।
