भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड 13 में नहर किनारे बहुप्रतीक्षित मांग बड़ी नाली अब बनने जा रही है। नहर किनारे निवास करने वाले वार्डवासियों ने लगातार चुनावों में नाली निर्माण की मांग किया था किंतु अभी तक मांग पूरी नहीं हुई थी। पार्षद चुनाव के समय वर्तमान पार्षद विधि यादव ने वार्डवासियों से वादा किया था कि पार्षद बनने के बाद जरूर ये मांग पूरी होगी और आज उसका भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, राजकुमार यादव, सितारा देवी, संभू पटेल, शंकर यादव, मनोज साहू, मुकेश यादव, देवेंद्र साहू, पवन साहू, अमित विश्वकर्मा, नोहर वर्मा, सरोज यादव, धरमत यादव, भूखीहीन यादव, दुर्गेन्द्र सेन सुनीता विश्वकर्मा, हेमलता गौतम, मुराती देवी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।