CG – तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी: ड्राइवर को झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा, कई यात्रियों को आई चोटे

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए। बस तीर्थयात्रियों को लेकर बनारस से चंद्रपुर की ओर जा रही थी। सभी तीर्थयात्री बेमेतरा जिले के काशी विश्वनाथ के दर्शन करके सभी चंद्रपुर जा रहे थे। यह घटना तपकरा थाना के सिंगीबहार की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा निवासी तीर्थ यात्री बैजनाथधाम से चंद्रपुर जा रहे थे। इस दौरान जशपुर के सिंगीबहार के पास ड्राइवर को झपकी आने से तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई। हालांकि हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए। घटना में कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version