VIDEO: दो यात्रियों में हुआ विवाद… चलती ट्रेन से बाहर फेंका… दूसरे दिन इस हालत में मिला, देखिए वीडियो

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है. ट्रेन में दो यात्रियों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक ने दूसरे को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विवाद के बाद एक यात्री को दूसरे को ट्रेन से धक्का देते हुए देखा जा सकता है. हालांकि ट्रेन से गिरे यात्री को गंभीर हालत में बचा लिया गया. रेलवे सूत्रों से उसकी पहचान हो गई है. पीड़ित नाम सजल शेख है. वह बीरभूम के सुंदीपुर का रहने वाला है. वह अस्पताल में चिकित्साधीन है और उसका इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सजल ने स्वीकार किया कि वह नशे की हालत में ट्रेन में चढ़ा था. जो गलत था. हालांकि उसने दावा किया कि साथी यात्रियों द्वारा एक ‘बुरे काम’ में बाधा डालने के कारण उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था.

शराब पीकर ट्रेन पर चढ़ा था यात्री, हुआ विवाद
घायल सजल के शब्दों में, ”कल (शनिवार) मैं सैठिया से आ रहा था. मैं मल्लारपुर में उतरा और हल्का शराब पी थी. मैं शराब पीकर इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर आ रहा था. ट्रेन के तीन-चार यात्री आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. उनके बगल में परिवार के कुछ सदस्य बैठे थे. मैंने उन्हें (दुर्व्यवहार करने के लिए) मना किया था. यही मेरादोष था. उनलोगों ने मेरा कॉलर पकड़ लिया. मैंने उन्हें मारने के लिए अपनी जेब से ब्लेड निकाला. उसके बाद, मुझे याद नहीं कि मुझे ट्रेन से कब फेंका गया था.” सजल ने कहा, ”जब मैं उठा तो देखा कि मैं रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ हूं. सिर से पैर तक दर्द है. उसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं है.” सजल ने दावा किया कि यह घटना तारापीठ और रामरपुरहाट के बीच हुई है. उसने कहा, “मैं उन लोगों को पहचान सकता हूं जिन्होंने मुझे देखकर मुझे मारने की कोशिश की.”

(VIDEO SOURCE – ZEE NEWS)

यात्री को ट्रेन से धक्का मारने का वीडियो हुआ वायरल
गौरतलब है कि शनिवार की रात हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस से सजल को धक्का मारने का एक वीडियो जारी किया गया है. उसी ट्रेन के एक अन्य यात्री द्वारा लिए गए वीडियो को देखने के बाद रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने यह भी दावा किया कि घटना तारापीठ रोड और रामपुरहाट स्टेशन के बीच की जगह पर हुई. सजल को तारापीठ रोड और रामपुरहाट स्टेशन के बीच रेल लाइन से लहूलुहान पाया गया था. अब उनका रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

रेलवे पुलिस आरोपी यात्री की कर रही है तलाश
रेलवे पुलिस के मुताबिक घटना तारापीठ और रामपुरहाट स्टेशनों के बीच कहीं हुई. रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित को गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे रामपुरहाट राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि व्यक्ति की हालत अब नाजुक है. उधर, पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि सजल शेख को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, “युवक को बचा लिया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.उसकी हालत नाजुक है.”