भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के रामनगर भिलाई से शिव भक्तों की कांवर यात्रा बाबा धाम के लिए रविवार शाम 5.45 बजे शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर पद यात्रा करते पावर हाउस होकर रवाना हुआ है। छत्तीसगढ़ मानस संगठन के राज्य मीडिया प्रभारी दुखहरण साहू ने बताया कि, बाबा धाम जाने वाले शिव भक्तों में दिनेश देशमुख, ढालेश्वर देशमुख, गुरुवेंदर देशमुख, तुरवेंदर देशमुख,ओम प्रकाश देशमुख, संतोष देशमुख, भागवत देशमुख,युगल कुमार देशमुख, देवेन्द्र कुमार देशमुख, निर्मल निषाद, दिनेश साहू, चंद्रभान साहू,जोगेंदर शर्मा, संतोष मौर्य आदि शामिल हैं जाने वाले सभी भक्तों को नगर वार्ड वासियों ने मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए हरी झंडी दी।


