दुर्ग। दुर्ग जिले के कुम्हारी के हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आ रही है। यह फैक्ट्री कुम्हारी के अकोला गांव में स्थित है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़िया मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में मास्क, सिरिंज, ग्लब्ज और मेडिकल सामग्री का निर्माण होता है। बताया जा रहा है कि, लाखों का सामान जलकर खाक हो गये है। आग लगने का अंदेशा शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम कमांडेंट नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में 15 जवान तत्काल मौके पर पहुंचे है।
