बंद फैक्ट्री के पीछे मिला नरकंकाल, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने DNA टेस्ट के लिए भेजा रायपुर

धमतरी। जिले के भोयना गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बंद पड़ी फैक्ट्री के पीछे सेप्टिक टैंक के पास नरकंकाल मिला। ग्रामीणों ने जब मिट्टी में से झांकती खोपड़ी देखी तो उनकी रूह कांप उठी। यह नरकंकाल 5 साल पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है। भोयना गांव के लोगों ने पुराने पुट्ठा फैक्ट्री के पीछे कुछ हड्डियां देखीं। जब पास जाकर देखा तो मिट्टी के अंदर से एक नरकंकाल साफ नजर आ रहा था। खोपड़ी समेत कई हड्डियां अलग-अलग बिखरी पड़ी थीं।

पुलिस ने नरकंकाल को जांच के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है, जहां DNA टेस्ट और अन्य मेडिकल जांच की जाएगी। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या थी या कोई और मामला है।

Exit mobile version