स्कूल बच्चों से भरी वैन में अचानक लगी आग
बिलासपुर: तखतपुर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह स्कूली बच्चों से भरी वैन में आग लग गई। गाड़ी में सवार सभी बच्चे आत्मानंद स्कूल के थे। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चे झुलस गए। बच्चो का इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, तखतपुर में आज सुबह आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के बच्चे स्कूल वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। 6 बच्चे वैन में सवार थी। इसी दौरान गुरुद्वारा रोड के पास वैन में अचानक आग लग गई। आग लगाने के बाद वैन में चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन फिर भी वैन से उतरने से पहले तीन बच्चे झुलस गये, जिन्हें उपचार के लिये तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। वेन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके से वाहन चालक फरार हो गया है। गनीमत रही कि लोगों की सुझबुझ के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
हादसे के संबंध में आशंका जताई जा रही है कि वैन में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।