CG में भीषण सड़क हादसा: मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस और बोरिंग करने वाले ट्रक में जबरदस्त टक्कर…. हादसे में मरीज सहित तीन की हो गई मौत

मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस और बोरिंग करने वाले ट्रक में जबरदस्त टक्कर

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडगांव जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। हादसे में मरीज सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक मिनी एंबुलेंस को बोरिंग करने वाली ट्रक ने टक्कर मार दी।

घटना हाड़ीगांव की बतायी जा रही है। घटना के वक्त एंबुलेंस पर चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकती है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस के मुताबिक जगदलपुर से माकड़ी की तरफ एंबुलेंस जा रही थी, इसी दौरान बोरिंग करने वाले ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version