शर्मसार करने वाला मामला!

क्राइम डेस्क। उज्जैन को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। गुरुवार शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के बयान लिए, मेडिकल करवाया और BNS की धारा 64 व धारा 353 में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को आधे घंटे में गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर उसे जेल भी भेज दिया। इस पूरे घटनाक्रम को घटित हुए लगभग 18 घंटे बीतने के बाद अब इस मामले में बवाल मचा हुआ है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में ट्वीट पर राज्य सरकार पर तीखा निशाना साधा है।
इन दिनों शहर में आगर रोड कोयला फाटक क्षेत्र के पास एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे कोतवाली थाना पुलिस कल ही संज्ञान में ले चुकी है। यह वीडियो चिमनगंज थाना क्षेत्र के पास रहने वाली 45 वर्षीय महिला का बताया जा रहा है जो कि कचरा बीनकर अपना गुजर बसर करती है। इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने तत्काल महिला के साथ हुए घटनाक्रम को जाना उसके बयान लिए और मेडिकल भी करवाया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी लोकेश पिता ओंकारलाल लहेरिया निवासी राजीव नगर आगर रोड (22) ने उसे शादी का झांसा देकर शराब पिलाई और उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर मोहन सरकार पर बोला हमला
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर तीखे आरोप लगाना शुरू कर दिए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर गिरते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जुबानी हमला किया।