हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से झुलसा
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ग्रामीण हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से झुलस गया है। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, SECL के गेवरा खदान में कोयला लदान के लिए निजी रेलवे साइडिंग बनाई गई है। इसके करीब स्थित बंकर से खदान की ओर सड़क पर लोगों की आवाजाही चल रही थी। इसी दौरान लोगों की नजर रेलवे ट्रैक के पास अर्धनग्न हालत में पड़े युवक पर गई। उन्होंने करीब जाकर देखा तो युवक बुरी तरह से झुलसा हुआ था। उसकी हालत गंभीर थी। यह खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलने पर खदान के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। डायल 112 की मदद से युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया गया।
युवक की शिनाख्त दिग्विजय सिंह (26) के रूप में हुई है। युवक गेवरा बस्ती का ही रहने वाला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक पास से गुजरे 20 फीट ऊंचे पोल पर लगे 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित OHE तार की चपेट में आया होगा। इससे झुलसकर वो जमीन पर गिरा होगा। दीपका पुलिस ने कहा कि युवक का बयान लिया जाएगा, इसके बाद ही घटना कैसे हुई, इस बात का पता चल सकेगा।